इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी का वीडियो बनाने वाला हुआ संस्पेंड, एईएन के खिलाफ जांच शुरू

इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी का वीडियो बनाने वाला हुआ संस्पेंड, एईएन के खिलाफ जांच शुरू

अजमेर. अजमेर में इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी वीडियो को लेकर बवाल अभी थमा नहीं है। पार्टी को लेकर सस्पेंड हुए सुपरीटेंडेंट इंजीनियर विजिलेंस बीएस सोनी पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाने वाले दो लोगों के खिलाफ मनमाने ढंग से कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सोनी ने सस्पेंड होने से पहले एईएन मनीष दत्ता के खिलाफ विजिलेंस चैकिंग रिकॉर्ड वीसीआर सही नहीं भरने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, दत्ता के हेल्पर राजेन्द्र मीणा को अजमेर से हटाकर वापस नसीराबाद भेज दिया। राजेंद्र का वीडियो में चेहरा दिख रहा हैए इसलिए शक जताया जा रहा है कि उसने ही वीडियो लीक किए हैं।

एईएन पर लगाया आरोप
दरअसलए 27 जुलाई को एईएन दत्ता के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई थी। आरोप है कि दत्ता ने विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट वीसीआर सही नहीं भरी। वहींए एईएन दत्ता का कहना रहा कि अफसरों को उन पर वीडियो वायरल करने का शक हैए जबकि वीडियो कई लोग बना रहे थे। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। जांच कमेटी जब जांच करेगी तो सच सामने आ ही जाएगा।

सोनी बोले. वीडियो से लेना.देना नहीं
इस मामले में जब सस्पेंडेड एसई बीएस सोनी से बात की तो उनका कहना रहा कि हेल्पर राजेन्द्र मीणा मूलतरू नसीराबाद में पोस्टेड है। अजमेर का एडिशनल काम था। उसे अब एडिशनल काम से मुक्त कर दिया, इसके लिए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए थे। जहां तक एईएन दत्ता की बात है तो एमडी के आदेश पर जांच शुरू की गई है। इन सब बातों का वायरल वीडियो से कोई ताल्लुक नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |