
VIDEO: कोटगेट थानेदार माचरा की गुण्डागर्दी, सरेआम दुकानदर को जड़ा थप्पड़, किसने दिया ये अधिकार ?






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के कोटगेट थाने के थानाधिकारी की सरेआम गुण्डागर्दी सामने आई है। गुण्डागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला बीती रात करीब नौ बजे का बताया जा रहा है। जहां दौलत छत्ता सेन्टर पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा स्वयं बिना मास्क पहने कोरोना एडवाजरी की अनुपालना करवाने पहुंचे और दुकानदार को दुकान बंद करने में देरी को लेकर थप्पड़ भी जड़ा। थानाधिकारी की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार का आरोप है कि माचरा ने मात्र चार मिनट की देरी होने पर आव देखा ना ताव, सीधे आए और थप्पड़ जड़कर शटर बंद कर दिया। इस वायरल वीडियो के बाद से थानेदार माचरा सवालों के कटघरे में है। थानेदार को सरेआम दुकानदार को थप्पड़ मारने का यह अधिकारी किसने दिया ? क्या थप्पड़ से कोरोना भागेगा ?
इस घटना क्रम को लेकर स्थानीय व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि जब जिला प्रशासन ने जुर्माना का प्रवाधान कर रखा है तो ऐसे में पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा व्यापारी को थप्पड़ मारना कहा तक उचित है। इसको लेकर व्यापारी जिला कलक्टर को शिकायत भी दर्ज करवायेंगे।
इनका कहना है :
पुलिस को थप्पड़ मारने का कोई अधिकार नहीं है। कानूनी कार्यवाही कर सकती है। पीडि़त दुकानदार न्यायालय की शरण ले सकता है।
– कमलनारायण पुरोहित, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन बीकानेर
https://youtu.be/V0Sg59TduPM


