
VIDEO / गैंगस्टर रोहित गोदारा का भाई फूट फूट कर रोने लगा, कहा- रात को नींद नहीं आती, कोई इलाज नहीं, “13 साल पहले ही म्हाने मारगियो”






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड की फ़ेस्बुक पर ज़िम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई हनुमान स्वामी का मार्मिक वीडियो सामने आया है । भाई के कृत्यों की निंदा करते हुए फफ़क पड़ा और बोला की हमारे परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं वो जो कर रहा है उसके साथ भी बुरा होगा । साथ ही कहा की माँ बाप को तेरह साल पहले छोड़ गया , जो हमारा नहीं हुआ वो किसी का क्या होगा । गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई हनुमान स्वामी ने युवाओं को नसीहत दी की रोहित का सोशल मीडिया पर महिमा मंडन ना करे ।


