जबरन नग्न कर बनाया विडियो,15 लाख रूपये भी मांगे,अब चढ़े पुलिस के हत्थे

जबरन नग्न कर बनाया विडियो,15 लाख रूपये भी मांगे,अब चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जेएनवीसी थाने में मारपीट कर नग्न अवस्था का विडियो बनाकर वायरल करने व बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रूपयों के लिये ब्लैकमेल करने के प्रकरण में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि इस प्रकरण में बेरासर निवासी 23 वर्षीय देवीलाल पुत्र रामकिशन सारण,पलाना निवासी 21 वर्षीय पवन सियाग पुत्र नारायण राम,पलाना निवासी 20 वर्षीय रामनिवास पुत्र कालूराम मेघवाल,उदासर निवासी 46 वर्षीय हजारीराम पुत्र पूराराम मेघवाल को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मुल्जिमानों के कब्जे में मिले मोबाइल फोन भी मिला है। जिसमें विजय (बदला हुआ नाम)का नग्न अवस्था में बनाया विडियो व कॉल रिकार्डिग भी जब्त हुई है।
यह है मामला
थाना जेएनवीसी में 17 नवम्बर को विजय (बदला हुआ नाम)ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि पवन सियाग नामक व्यक्ति ने अपने दोस्त को नौकरी देने के लिये फोन किया। जिसके बाद उदासर फांटे पर मिलने की बात कही। विजय के यहां पहुंचने पर पवन एक महिला के साथ खड़ा मिला। जो दोनों विजय की कार में बैठ गये। इसके बाद पवन मुझे उदासर के एक सुनसान घर में ले गया और मुझे इस महिला के साथ बैठा दिया। इस महिला ने मुझसे जबरदस्त शारीरिक संबंध बनाने के लिये बोला। मैनें किया तो यहां पहले से छिपे पांच जनों ने मेरे साथ मारपीट कर जबरदस्ती मेरे कपड़े उतार दिये और नग्नवस्था का विडियो बनाकर मुझसे 15 लाख रूपये की मांग की और मेरी स्वीफ्ट गाड़ी,पर्स में रखे 12 हजार रू पये,आईडी प्रुफ वगैरह छिन लिये।
इस टीम को मिली सफलता
इस प्रकरण में पुलिस ने चार मुल्जिमों को हिरासत में लिया है। इस टीम में थानाधिकारी राणीदान के अलावा हैड कानि तनेराव सिंह,कानि अमित,अमित मीणा,बुधराम,राकेश,सवाईसिंह,अनिल व सूर्य प्रकाश शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |