VIDEO : डॉ. माचरा ने प्रशासन को ललकारा, मांगे पूरी नहीं हुई तो नहीं निकलने देंगे मंत्री जी को !

VIDEO : डॉ. माचरा ने प्रशासन को ललकारा, मांगे पूरी नहीं हुई तो नहीं निकलने देंगे मंत्री जी को !

– डूंगर कॉलेज प्राचार्य का किया घेराव
बीकानेर। डूंगर कॉलेज में आज दिनभर गहमागहमी रही। कॉलेज में शारीरिक कोच लगाने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और लाईब्रेरी शुरू करने व वटर कूलर को ठीक करने की मांगों को लेकर आरएलपी के नेता डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में छात्रों ने पहले प्रदर्शन किया फिर कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान डॉ. माचरा ने बताया कि सरकार की तरफ से खूब बजट मिलता है फिर सिस्टम में सुधार क्यों नहीं हो रहा है?
माचरा ने सवाल यह भी खड़ा किया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी, जोधपुर यूनिवर्सिटी में लाईब्रेरी की व्यवस्था है तो डूंगर कॉलेज में क्यों नहीं है ?
इसके अलावा माचरा ने प्राचार्य को चेतावनी दी कि उक्त मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मंत्री बी.डी.कल्ला व मंत्री भंवरसिंह भाटी की गाड़ी को डूंगर महाविद्यालय के आगे से नहीं निकलने देंगे, चाहे हमारी जानभी चली जाए। प्राचार्य ने डॉ. माचरा के आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मांगों का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान डॉ विवेक माचरा विजयपाल बेनीवाल , दानाराम घिंटाला आदि समसत छात्र नेता मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=6ZeJTQ86PpU&feature=youtu.be

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |