
अनदेखी का शिकार रोडवेज बस स्टेण्ड बंद होने की कगार पर






खुलासा न्यूज,बीकानेर (पुखराज जोशी )। छत्तरगढ़ यहां तहसील मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय सामने स्थित रोडवेज बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा है। इसकी सुध लेने वाला कोई धणी-धोरी नहीं है।बीकानेर रोडवेज आगार प्रबंधन को अवगत करने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ना ही इसे विकसित करने कोई प्रक्रिया अपनाई जा रहीं हैं।मुख्य छत्तरगढ़-बीकानेर रोड़ पर स्थापित रोडवेज बस स्टेण्ड की जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी के चलते आमजन सहित यात्रियों में रोष व्यक्त है। इस वर्तमान समय में राजस्थान रोडवेज पथ निगम रोडवेज बस स्टैंड पर सन्नाटा छाया रहता है। गौरतलब है कि बीकानेर आगार निगम के अधीन इस बस स्टेण्ड पर रोजाना दर्जनों बसें आवागमन करतीं हैं। जिसमें हजारों की तादाद में यात्री रोजाना यात्रा कर रोडवेज निगम के खाते में आय जमा कराते हैं।लेकिन यहां किसी प्रकार की निगम द्वारा सुविधाएं नहीं देने के अभाव में उजडऩे के कगार पर जा पहुंचा है। यह बस स्टेण्ड बीकानेर जिले के बड़े बस स्टेण्ड में शुमार है। लेकिन यहां पर आवाजाही करने वाली बसों एवं यात्री की बुकिंग करने वाला की समय सारणी भी अंकित नहीं है। समय सारणी के अभाव अनेकों बार यात्री को अपनी यात्रा के लिए प्राइवेट बसों का सहारा लेता है।वही बस स्टेण्ड पर रोडवेज कर्मचारी की अनेक बार अनुपस्थिति व निगम प्रशासन की अनदेखी परिसर के चारों ओर परिसर में कब्जा करने के लिए भू-माफियाओं की पैनी नजर है।
परिसर में वर्तमान में यह है स्थापित
रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर करोड़ों की कीमत की करीब छह बीधा भूमि पर फैला हुआ है। जिसमें दो कमरे,एक यात्री विश्राम ग्रह,एक नवनिर्मित सुलभ शौचालय व एक विशाल भ्रमण पार्क स्थल है जिसका निर्माण तत्कालीन छत्तरगढ़ थानाधिकारी हंसराज लूणा ने पद पर रहते हुए जनसहयोग से करवाया था ओर दो बड़े गोदाम जो जर्जरवस्था में है।गत सात-आठ महिनों से परिसर में कम बसों के ठहराव कारण चारों ओर गंदगी के ढेर पसरे पड़े है।आसपास के लोगों ने इस परिसर को कचरा डालने का जरिया बना लिया है।यही हालत रहें तो वो दिन दूर नहीं की यहां पैर रखने की जगह नहीं मिलेंगी।
इनका कहना है
बीकानेर रोडवेज आगार निगम को इस ओर ध्यान देते हुए इसको विकसित कर यात्रियों को सुविधाओं तरह ध्यान देकर रोडवेज बस की आय के जरिया बढऩा चाहिए ताकि निगम की आय बढ़े, साथ ही राजस्थान रोडवेज पथ निगम बस स्टेण्ड छत्तरगढ़ का विकास होता रहें।
बृजेश पारीक,प्रदेश सदस्य,भाजपा


