
पकड़े गये शातिर चोर,वारदात के बाद बाइक का सामान निकालकर बेचते






दौसा। जिले की बांदीकुई थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 बाइक तथा चुराई गई तीन अन्य बाइक के चेचिस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश इतने शातिर हैं कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चेचिस के अलावा बाइक का सारा सामान निकालकर बेच देते थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चेचिस को गांवों में सुनसान जगहों पर गहरे कुएं में डाल देते थे। गिरफ्तार शातिर चोर बांदीकुई समेत अलवर जिले के राजगढ़ व रैणी क्षेत्र में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा करने के लिए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
अलवर जिले के निवासी दोनों चोर
बांदीकुई थाना प्रभारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि बीती 18 जुलाई को वार्ड 28 निवासी मुनीद्र शर्मा ने प्रकरण दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि उसके जीजा हुकमचंद की बाइक को उनके मकान के बाहर से अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। इसके बाद गठित पुलिस टीम ने अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के बाजोली निवासी अजीत मीणा व ब्रजमोहन मीणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक शातिर चोर हैं, जो मौका पाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।


