[t4b-ticker]

ज्वैलर्स की दुकान मे चोरी करने वाले शातिर चोर को दिल्ली से दबोचा

बीकानेर। गंगाशहर के  ज्वैलर्स में हाथ साफ करने वाले चोरों को गंगाशहर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद मोजजम के रूप में हुई है। आरोपी एक ठेकेदार कंपनी में कर्मचारी थे। इसी दौरान गंगाशहर की  दो दिनों तक रैकी की। इसके बाद रात एक बजे दुकान के ताले तोड़कर करीब चार लाख रूपए के गहने चुरा लिए।

थानाधिकारी राणीदान चारण के नेतृत्व में उनि राकेश स्वामी मय टीम ने दोनों चोरों को दिल्ली से दबोचा।

Join Whatsapp