
शातिर.चोर ने घर से 95ग्राम सोना व अन्य सामान किया पार






बीकानेर। घर में सो रहे लोगों के बाद भी शातिर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में बज्जू खालसा निवासी दुर्गाराम सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के घर 11 जून की रात को लगभग 12 बजे के बाद की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था और उसका भाई अशोक व दोस्त बलवीर सिंह बाहर सो रहे थे। प्रार्थी ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। इधर-उधर संभालने पर पता चला कि चोरों ने उसके घर में रखे करीब 95 ग्राम सोना,दो गुल्लक और प्रार्थी की पत्नी का पर्श ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


