बंद मकानों में सेंधमारी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

बंद मकानों में सेंधमारी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

 

बीकानेर। नया शहर इलाके में हुई चोरी की वारदातों के अलर्ट मोड में चल रही पुलिस ने बंद मकानों की रेकी कर सैंधमारी करने वाले एक शातिर नकबजन को धर दबोचा है। गिरफ्त में आये नकबजन ने चोरी की पांच वारदातें कबूली है। सीआई नया शहर वेदपाल श्योरान ने बताया कि शातिर नकबजन ओमप्रकाश उर्फ संपत पुत्र नारायण राम नायक मूल रूप से बंबलू का निवासी है मगर हाल यहां दादा पोता पार्क के पास भीमनगर में रहता है। जो दिन में बंद पड़े मकानों की रेकी करने के बाद रात को सैंधमारी कर गांव चला जाता ।फिलहाल उसे रामपुरा बस्ती गली नंबर चार निवासी युद्धवीरसिंह के मकान में 21 जनवरी को हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कररिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। आरोपी बेहद शातिर है । सीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसके साथी नकबजनों का पता भी लगाया जा रहा है। नकबजन को दबोचने वाली पुलिस टीम में एएसआइ महावीरसिंह, सिपाही संजय, छगनलाल एवं प्रदीप सिंह शामिल थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |