
ओटीपी नंबर लेकर युवती के खाते से शातिर ने उड़ाए हजारों रुपए





ओटीपी नंबर लेकर युवती के खाते से शातिर ने उड़ाए हजारों रुपए
जोधपुर। मंडोर थाना इलाके के चतुरावता पुलिया स्थित मगरा पूंजला की रहने वाली एक युवती को किसी ने बैंक अधिकारी बनकर खाते की जानकारी के साथ ओटीपी नंबर हासिल कर लिए। फिर खाते से 98 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि चतुरावता पुलिया मगरा पूंजला निवासी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बैंक खाते की जानकारी हासिल करके अपडेट करने के नाम पर ओटीपी की जानकारी हासिल की। फिर उसके खाते से ऑनलाइन 98 हजार की नकदी निकासी करके ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |