बीकानेर में घूम रहे शातिर बदमाश, अलर्ट मोड पर पुलिस, सावधान रहने की अपील

बीकानेर में घूम रहे शातिर बदमाश, अलर्ट मोड पर पुलिस, सावधान रहने की अपील

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों शातिर बदमाश बीकानेर में घूम रहे है। यह बदमाश आयकर अधिकारियों के नाम पर ठगी कर रहे है। इस गैंग के सदस्य मुंबई में कुछ घटनाओं को अंजाम देने के बाद बीकानेर तक पहुंचे हैं। मुंबई पुलिस ने ये इनपुट बीकानेर पुलिस को दिया है। इसके बाद से बीकानेर पुलिस के कई अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर आम लोगों को सावधान किया है। हालांकि बीकानेर में ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है। मुंबई पुलिस ने बीकानेर जिले में ऐसे ही शातिर बदमाशों के पहुंचने का इनपुट दिया था। इसके साथ ही पुरानी घटनाओं के वीडियो व फोटो भी जारी किए। पुलिस इन लोगों को ढूंढती तब तक कहीं भी ठगी होने की आशंका में इस इनपुट को सार्वजनिक किया गया। स्वयं पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि ये लोग इन दिनों बीकानेर में है। सोमवार की रात इन ठगों की लोकेशन बीकानेर रही है। इस टीम ने तीन दिसम्बर को ही मुंबई में एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |