
उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ पहुंचे बीकानेर






बीकानेर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को बीकानेर पहुंचे। विशेष विमान से सुबह नाल एयरपोर्ट पहुंचें। यहां से बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्षेत्रीय मूंगफली अनुसंधान केन्द्र पहुंचेंगे। जहां केन्द्र में प्रशिक्षु गृह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति के पहुंचने पर कार्यक्रम शुरू होगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डेयरी सचिव व महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक का संबोधन होगा। इसके बाद केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति बाद दोपहर क्षेत्रीय मूंगफली अनुसंधान केन्द्र एवं केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के प्रशिक्षु गृह का लोकार्पण करेंगे। संबोधन के बाद दोपहर कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।


