
राहुल गांधी की इस हरकत पर सदन में भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़! लगाई फटकार






टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री की. राहुल गांधी भी उस समय वही मौजूद थे और उन्होंने ही मिमिक्री करने का वीडियो बनाया. जब यह वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस हरकत से नाराज हो गए और उन्होंने सदन में जमकर फटकार लगाई.
सदन में उपराष्ट्रपति व राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है. गिरावट की कोई हद नहीं है. आपके एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे. मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए. कुछ तो सीमा होती होगी. कुछ जगह तो बक्शो.”
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के सांसदों पर कार्रवाई की गई है. कई सदस्यों को सस्पेंड करने पर विपक्षी दलों के सदस्य संसद परिसर में विरोध जता रहे थे. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की. जब यह वीडियो सामने आया तो बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई. राहुल गांधी के मिमिक्री का वीडियो बनाने पर सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिल रहा है.


