
कल उपराष्ट्रपति धनखड़ आएंगे बीकनेर, केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने लिया जायजा







खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ एक घंटे के लिए बीकानेर आ रहे है। जिसको लेकर आज केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने तैयारियों का जायजा लिया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार 27 सितम्बर को एक दिवसीय दौरे पर सुबह 11 बजे बीकानेर आएंगे वे यहां बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मूंगफली अनुसंधान केन्द्र के परिसर में प्रशिक्षु गृह का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सभा स्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया। करीब सवा ग्यारह बजे उपराष्ट्रपति बीकानेर में उतरेंगे और सवा बारह बजे वापस चले जाएंगे। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,अर्जुनराम मेघवाल,नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।


