Gold Silver

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पर फर्जी लेटर ई मेल से भेजने का आरोप

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पर फर्जी लेटर ई मेल से भेजने का आरोप
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षणिक वातावरण पूरी तरह से प्रभावित है। कुलपति प्रो.अरुण कुमार के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और भर्ती घोटाले के आरोपों को लेकर गठित जांच कमेटी के समक्ष फर्जी ईमेल का एक प्रकरण सामने आया है। आरोप है की जांच को प्रभावित करने के लिए कुलपति ने फर्जी ईमेल का सहारा लिया है। विश्वविद्यालय शिक्षक परिषद की अध्यक्ष डॉ.मीनाक्षी चौधरी ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर कुलाधिपति एवं राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि फर्जी पत्र में परिषद के लेटर हेड और स्कैन हस्ताक्षर का दुरुपयोग हुआ है। डॉ. चौधरी ने बताया कि ईमेल से भेजा गया लेटर पूरी तरह फर्जी है। आरोप है कि यह लेटर विश्वविद्यालय में गंदा और भ्रामक वातावरण तैयार करने की एक सोची समझी साजिश है। गौरतलब है कि ईमेल किए गए लेटर में कुलपति प्रो. अरुण कुमार से जुड़ी शिकायतों का हवाला देते हुए उनका खंडन किया गया है साथ ही होम साइंस कॉलेज की अधिष्ठाता और एक प्रोफेसर के नाम का भी लेटर में जिक्र किया गया है। यह लेटर भी राज्यपाल को संबोधित करते हुए लिखा गया है। जिसे विश्वविद्यालय शिक्षक परिषद की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी चौधरी ने फर्जी बताते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उधर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. परमेंद्र सिंह ने फर्जी लेटर प्रकरण में एसपी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्षजांच की मांग की है।

Join Whatsapp 26