
कुलपति ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी से की शिष्टचार मुलाकत





खुलासा न्यूज बीकानेर। कुलपति प़ो. विनोद कुमार सिंह ने माननीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह जी भाटी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति प़ो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा व शोध क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो से अवगत कराया। कोविड-19 के दौरान आँनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम विथार्थियों को शिक्षा से निरन्तर जोडऩे के पय़ासों से माननीय महोदय को अवगत कराया। साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे आधारभूत विकास आँडिटोरियम, इण्डोर स्पोट्र्स काँम्पलेक्स, साईकिल वेलोड्रम एवं इनोवेशन सेन्टर की जानकारी प़दान की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |