
कुलपति सिंह ने राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात






बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प़ो. विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को राजभवन में माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति प़ो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा व शोध क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो से अवगत कराया। कोविड-19 के दौरान आँनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम विथार्थियों को शिक्षा से जोडऩे के पय़ासों से माननीय कुलाधिपति महोदय को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में चल रहे आधारभूत विकास, साईकिल वेलोड्रम, संविधान पार्क की जानकारी प़दान की। माननीय कुलाधिपति महोदय से आगामी दीक्षान्त समारोह के सम्बन्ध में चर्चा हुई।


