
वेटरनरी युनिवर्सिटी की RPVT 2021 एग्जाम का ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य के वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध स्टेट कोटा सीटों पर बेचलर इन वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (BVSc & AH) डिग्री पाठ्यक्रम के सेशन 2021-22 में प्रवेश आवंटन हेतु RPVT 2021 की ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। राज्य में तीन सरकारी और चार प्राइवेट कॉलेज है। ये 16 से 31 दिसम्बर, 2021 तक जारी रहेगा। ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में 2021-22 में प्रवेश आवटंन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा।


