वेटरनरी डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, सीएम के साथ हुई वार्ता के बाद आंदोलन वापस लिया

वेटरनरी डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, सीएम के साथ हुई वार्ता के बाद आंदोलन वापस लिया

खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले 11 दिन से आंदोलन कर रहे वेटरनरी डॉक्टर्स की हड़ताल और अनशन दोनों खत्म हो गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री के साथ जयपुर में वार्ता के बाद राज्य स्तर पर चल रहा ये आंदोलन वापस लिया गया है। जानकारी के अनुसार, वेटरनरी डॉक्टर्स संघ अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को वार्ता हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वेटरनरी डॉक्टर्स का आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई हो रही है और जल्दी ही केबिनेट मीटिंग में इस पर अंतिम निर्णय हो जाएगा। वेटरनरी डॉक्टर्स को नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) देने की मांग पर गहलोत ने सकारात्मक जवाब दिया। इसके बाद ही प्रदेश संगठन ने अनिश्चितकालीन अनशन तोडऩे का निर्णय किया। बीकानेर में डा. ओमप्रकाश पडिहार व डा. सुभाष धारन को ज्यूस पीला कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डा. बी आर बॉयल और उपाध्यक्ष डॉ कमल व्यास ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री का आश्वासन जल्द ही क्रियान्वित होगा। व्यास ने कहा कि सरकार ने बहु प्रतिक्षित मांग पूरी कर दी है। सरकार पशुपालकों और पशुओ के प्रति संवेदनशील है। गुरुवार को डॉ गजेन्द्र राजपुरोहीत, डॉ पुनम पुरी, डा. अनील दाधिच , डा. राजेश हर्ष, डा. नरेश शर्मा, डा.आशीष जोशी , डा. विजय तंवर, डा.उत्तम भाटी आदि ने सरकार के सहयोग को सकारात्मक बताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |