Gold Silver

बीकानेर में वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर, एक साथ सभी डॉक्टर्स ने लिया अवकाश

बीकानेर। अतिरिक्त अलाउंस देने की मांग पर वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। इन डॉक्टर्स ने रविवार को लगातार सातवें दिन धरना भी जारी रखा। इसके साथ ही सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन को तेज कर दिया है। बीकानेर में शहरी क्षेत्र में 9 और गांवों में 304 अस्पताल और सब सेंटर्स हैं। इन सभी में इन दिनों व्यवस्था बिगड़ी है। पशुओं को बीमा दिलाने, पोस्टमॉर्टम करवाने सहित अनेक योजनाओं को लागू करने में अब पशुपालन विभाग को परेशानी हो रही है। एनपीए संघर्ष समिति के संचालक डॉ ओम प्रकाश परिहार ने बताया कि जिले के सभी पशु चिकित्सालयों पर काम बंद हो गया है। पशु चिकित्सा व्यवस्था ठप होने एवं पोस्टमॉर्टम कार्य नहीं होने के कारण पशुपालक परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा कामधेनु बीमा योजना व गोपालन अनुदान कार्य का बहिष्कार कर दिया गया है।  संभागीय उपाध्यक्ष डॉ कमल व्यास ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बावजूद भी पशु चिकित्सकों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26