
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी ले रहे महामारी का जायजा, पशुपालकों से सपंर्क शुरू






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। संयुक्त निदेशक बीकानेर के निर्देश पर सीकर जिले के पशु चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों ने अर्जुनसर क्षेत्र में महामारी का जायजा लेना तथा पशुपालकों से संपर्क शुरू कर दिया है।
अर्जुनसर हरी गो सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ओझा ने बताया कि पशु चिकित्सक जयसिंह शेखावत एवम् रतनसिंह शेखावत यहां पहुंचे हैं। गौशाला के पशुओं के स्वास्थ्य की पड़ताल के बाद उक्त चिकित्सकए गौ रक्षक दल के साथियों के साथ फायरिंग रेंज के जोहड़ों पर पहुंच रहे है। गांव रामसराए जोहड़ खानीसरए जोहड़ लिखमीसर में दर्जनों पशुपालकों को इस महामारी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है। रोग से बचाव के लिए देशी नुस्खों सहित सरकारी मेडिसिन का उपचार बताते हुए सावधानियों का निर्देश दिया जा रहा है। इस दल ने मौके पर मिले सौ सवा सौ बीमार पशुओं का टीकाकरण कर उपचार भी किया है। अर्जनसर से इस दल के साथ पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्माए किसान संघ के विक्रम सिंहए महावीर गिलाए बृजलाल ओझा एवम् हंसराज स्वामी साथ में चल रहे है। वहीं चक जोड़ के गौ रक्षक दल के ईश्वर कायलए विकास सेनए कालू झोरड़ए भूरसिंह भाटीए दिनेशए सोनू गोदाराए हरिरामए मालाराम खांतरियाए रामकिशन ओझाए लक्ष्मीनारायणए लक्ष्मण सिंह आदि ने टीकाकरण कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है।चकजोड गौ रक्षा दल के सदस्य पिछले 3 दिनों से मिलिट्री एरिया में निराश्रित बीमार पशुओं का समाजसेवी के रूप में उपचार कर रहे हैं। मोटरसाइकिल और कैंपर गाड़ी के साथ रेंज में बीमार पशुओं की सूचना पर तत्काल पहुंचकर यह टीम दवाइयां दे रही है।
जन सहयोग से गाड़ीए दवाई आदि की व्यवस्था करने में अर्जुनसर व नया खानीसर के कुछ सामाजिक सहयोगी प्रशंसनीय योगदान कर रहे हैं।


