
नहीं रहे बॉलीवुड के जेलर, दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन, 84 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा


















नहीं रहे बॉलीवुड के जेलर, दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन, 84 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी छाती में पानी भर जाने की वजह से हालत बिगड़ गई थी। लगातार इलाज के बावजूद असरानी ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने 1960 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय का अनोखा अंदाज़ उन्हें हर युग का पसंदीदा कलाकार बनाता है।
फिल्म ‘शोले’ में निभाया गया उनका ‘अंग्रेज़ों के ज़माने का जेलर’ का किरदार आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। इसके अलावा ‘खट्टा मीठा’, ‘चुपके चुपके’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार दर्शकों को खूब पसंद आए।
असरानी का जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने हंसी के साथ-साथ संवेदना और सादगी से भी दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।

