
बीकानेर में अगर आप स्कूटर लेने की सोच रहे है तो आपका इन्तजार ख़त्म






-बीकानेर में शुरू हुआ Vespa और aprilia का नया शोरूम
बीकानेर। शहर में Vespa और aprilia का नया शोरूम शुरू हो चुका है जिसमें vespa की शुरुआती ex शोरूम कीमत 93 हजार और वही aprilia की कीमत 86500 के साथ नए आकर्षक रंगो और नई तकनीकी इंजन के साथ उपलब्ध है। बीकानेर में यह शोरूम R S ऑटोमोबाइल्स मुरलीधर व्यास कॉलोनी जैसलमेर रोड पर है। शोरूम संचालक श्रीराम चौधरी ने बताया की नई तकनीक और नये आकर्षक रंगो के साथ बीकानेर में यह पहला ऐसा शोरूम है जहां पर आपको नए रंग देखने को मिलते है।वहीं यह गाडियां 125सीसी 150सीसी और 160सीसी में उपलब्ध है। त्योहार के मौके पर ऑनलाइन बुकिंग पर 2000 रूपए का डिस्कांट भी दिया जाएगा।


