Gold Silver

बेहद दुखद : लोकदेवता श्री नखत बन्ना सा के पिताजी का हुआ स्वर्गवास, मंत्री भाटी ने जताया दुःख

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। (तिलाराम ) लोकदेवता श्री नखत बन्ना सा के पिताजी ठाकुर कान सिंह जी सोलंकी चारणवाला के स्वर्गवास का समाचार मिले है । मंत्री भँवर सिंह भाटी ने दुःख जताया है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उनके सभी अनुयायियों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।

 

Join Whatsapp 26