
बीकानेर में धड़ल्ले से दौड़ रही बिना नंबरी गाडिय़ां, कौन करेगा कार्रवाई?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में धड़ल्ले से दौड़ बिना नंबरी गाडिय़ां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। ऐसी गाडिय़ां दिन दहाड़े पुलिस नाकों को पार करती हुई भी नजर आ रही है, इनके खिलाफ कार्रवाई करने वाला पुलिस डिपार्टमेंट इन गाडिय़ों के चालाकों पर नरमी बरते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि बिना नंबरी गाडिय़ों में सबसे अधिक बोलेरो कैंपर गाड़ी हैं, इसके अलावा स्कॉर्पियो सहित कुछ छोटी गाडिय़ां भी शामिल है, जो शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर धड़ल्ले के साथ चल रही है। बिना नंबरी व ब्लैक शीशे वाली गाडिय़ां अधिकत्तर करमीसर, भीनासर व जयपुर रोड़ की तरफ ज्यादा नजर आ रही है, जबकि यहां भीनासर, चुंगी नाका व हल्दीराम प्याऊ के पास पुलिस नाका भी है, जहां दिन में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते है। परंतु पुलिसकर्मियों की नजरों के सामने से इस प्रकार की गाडिय़ां निकल रही है। ऐसी गाडिय़ों में सवार लोगों के अपराधिक गतिविधियों शामिल होने की संभावना होती है, लेकिन इन संभावनाओं को इन दिनों नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसी गाडिय़ों पर लगाम नहीं लगाया गया तो शहर में दिन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ेगा, कोई बड़ी बात भी नहीं कि कोई बड़ा अपराध भी घटित हो जाए। ऐसे में समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार इस पर कार्रवाई करनी होगी।


