
बीकानेर में बे-रोक-टोक दौड़ रही बिना नंबरी व काले शीशों वाली गाडिय़ां, पुलिस प्रशासन चालान काटने में व्यस्त







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों बिना नंबरी व काले शीशों वाली गाडिय़ां बे-रोक-टोक दौड़ रही है। वहीं, इन पर कार्रवाई करने वाला पुलिस प्रशासन बिना हेलमेट के चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटने में व्यस्त है। बिना नंबरी व काले शीशों वाली गाडिय़ों में कौन आ-जा रहा है, इसका कोई लेना देना नहीं है। बिना नंबरी गाडिय़ों में सबसे अधिक कैंपर गाडिय़ां है, जो सबसे अधिक नयाशहर व गंगाशहर थाना क्षेत्र में नजर आ रही है। जिनको रोककर यह पूछने वाला नजर नहीं आ रहा कि आप बिना नंबरी गाड़ी कैसे लेकर निकल रहे है। सूत्र बताते है कि यही कारण है कि इन दिनों में नयाशहर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। रात में समय में ऐसी गाडिय़ों की संख्या और अधिक बढ़ जाती है, जो बिना नंबरों व काले शीशों के साथ सड़कों पर दौड़ती है। चूंगी नाके पर पुलिसकर्मी तैनात रहते है, परंतु ऐसी गाडिय़ां इनकी नजरों के सामने से गुजती है, परंतु कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस के उच्चाधिकारियों को इसे संज्ञान में लेना चाहिए, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके।


