
पीबीएम अस्पातल की पार्किग में सुरक्षित नहीं है वाहन, पार्किग मे जमा गाड़ी हुई पार, अव्यवस्थाओं को दौर जारी




पीबीएम अस्पातल की पार्किग में सुरक्षित नहीं है वाहन, पार्किग मे जमा गाड़ी हुई पार, अव्यवस्थाओं को दौर जारी
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल मे अव्यवस्थाओं का दौर लगातार जारी है अब तो पार्किग में खड़ी बाइक भी सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार जनाना अस्पताल में संविदा पर कार्यकर्त एक महिला कर्मचारी की बाइक स्टैण्ड पर जमा करवाकर टोकन प्राप्त कर लिया था। लेकिन जब महिला कर्मचारी अपनी बाइक लेने वापस गई तो मौके पर बाइक नही मिली और जब ठेक ाकर्मी से बाइक के बारे मे पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया। जब आसपास इस बार मे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा होता है बाइक जमा करवाने के बाद भी वापस नहीं मिलती है। काफी देर तक बाइक की खोजबीन की लेकिन गाड़ी नहीं मिली बाद में पीबीएम परिसर में एक कोने में खड़ी पाई गई।
इससे पहले ठेकाकर्मी ने महिला कर्मचारी को टोकन पर लिखकर दे दिया कि गाड़ी नहीं मिली है सुबह देखेंगे जिसमें पर किसी मुख्त्यार नामक व्यक्ति का नाम है। जबकि महिला पीबीएम में कार्यरर्त होने के बाद भी अमरावत सिक्युरिटी एजेन्सी का टोकन प्राप्त किया। जिसमें साफ साफ लिखा है दुपहिया वाहन 5 रुपये तीपहिया वाहन 20 रुपये व फोरव्हीलर वाहन 30 रुपये है पार्किग का समय सुबह 7 बजे से 2 बजे तक करीब 7 घंटे लगेंगे। उस टोकन पर साफ साफ लिखा है बिना पार्किग पर्ची के वाहन की कोई जबाबदेही नहीं होगी। अगर इस तरह की चेतावनी होने के बाद भी बाइक उनकी स्वयं की पार्किग से गायब हो गई। जानकारी लेनी चाहिए तो सामने आया कि रात 12 बजे के बाद सभी पार्किगों व कैटीनों पर नशेडियों का जमावड़ा हो जाता है जो नशे के लिए बाइक व छीना झपटी का काम करते है।
बदमाश प्रवृत्तिके लोगों की भीड़ रहती है। जिससे मरीज के साथ आये महिला व पुरुषों में डर से बना रहता है। वहीं कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने एक बैठक का आयोजन कर सभी कैटीन संचालकर्ताओं की बैठक मे लिये गये जिसमें बताया गया कि किसी प्रकार का कचरा एकत्रित ना हो एवं कचरा पात्र में ही डाले, किसी भी प्रकार का कचरा आप द्वारा नालिया में नहीं डाला सहित कई नियमों की सख्ती से पालना करने को कहा। वहीं पीबीएम परिसर में फोटो कॉपी की निधारित दर 1 रुपये उसके उपरांत आज भी ज्यादा वसूली करते आ रहे है कई भी रेट लिस्ट नहीं चिपका रखी है। जिससे आमजन से अवैध वसूली की जा रही है। इन सभी अव्यवस्थाओं के बाद भी पीबीएम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

