Gold Silver

शहर के इस थाने में फिर सक्रिय हुए वाहन चोर,पुलिस को दे रहे चुनौती

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी में पुलिस के लिये अज्ञात चोर फिर चुनौती बनते जा रहे है। अकेले नयाशहर थाना इलाके में वाहन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। जानकारी मिली है कि पिछले एक पखवाड़े में 15 के करीब मोटरसाइकिलें अलग अलग स्थानों से पार हो गई। जिसके परिवाद पेश होने के बाद भी अभी तक इन वाहनों की कोई खोज खबर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि नयाशहर थाने में लोगों के घर के आगे से इन मोटरसाइकिलों का पार हो जाना कही न कही पुलिस प्रणाली की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लगाते है। भाजपा नेता जे पी व्यास ने बताया कि पुलिस कोरोना काल की व्यवस्था की आड़ पर अन्य अपराधों की ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। वाहन चोर इतने सङ्क्षक्रय हो गये है कि उन्होंने ने अलग अलग मोहल्लों से बाइकों को चुराना शुरू कर दिया है। इसके परिवाद भी पेश किये जा चुके है। परन्तु पुलिस उनको ढूढऩे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
खुलेआम बिकती है शराब
मजे की बात तो यह है कि नयाशहर थाना इलाके में वाहन चोरी की वारदातों के अलावा खुलेआम शराब बिक्री की शिकायतें भी सामने आ रही है। पता चला है कि बेसिक स्कूल के पास दिनभर व रात में खुले में शराब बेची जा रही है। जबकि इस इलाके में किसी भी प्रकार से शराब की दुकान का कोई आवंटन तक नहीं हुआ है। फिर भी यहां शराब का धड़ल्ले से बिकना कानून अव्यवस्था की पोल खोल रहा है।

Join Whatsapp 26