
वाहन चोर शहर में सक्रिय, दो जगहों से चुराये वाहन






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में वाहना चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचा रखी हँै आये दिन आमजन के वाहन कभी घर से कभी बाजार से चोरी हो रहे है जबकि अभी तक कोई बड़ी चोरी गैंग को पुलिस पकडऩे में नाकाम है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र से दो जगहों से चोरों ने बाइक चोरी कर ले गये है। कस्वां अस्पताल के पास गंगाप्रसाद तिवाड़ी पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी गोगागेट की मोटरसाइकिल अज्ञात जना चोरी कर ले गया है। इसी तरह भ्रमण पथ के पास लाईब्रेरी के गेट के अंदर से बलदेव पुत्र जैसाराम जाति मेघवाल निवासी विजय बैेंक के पीछे अमरसिंह पुरा पुलिस थाना ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि युवक उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


