Gold Silver

शहर में वाहन चोर सक्रिय आये दिन आमजन के वाहन हो रहे घरों के पास से

बीकानेर। शहर में बाइक चोर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां कल दो मोटरसाइकल चोरी होने की खबर आई थी तो आज भी शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दो मोटर साईकिल चोरी होने के मामले दर्ज हुवे है ।>कोटगेट थाना क्षेत्र में के बगीनाडा खरिया कुंआ, रानी बाजार निवासी दिनेश सोनी पुत्र चिरंजीलाल सोनी ने मामला दर्ज करते हुए बताया की उसने अपनी स्पेलेंडर प्लस नंबर आर जे 07 पी एस 5138 27 अगस्त को मालियों का मोहल्ला भूरू जी चौक, गोगागेट अपने दोस्त के घर के बाहर खड़ी थी। कोई अज्ञात उसे चोरी कर के ले गया>दूसरा मामला नया शहर थाना क्षेत्र का है। मुक्ताप्रसाद निवासी सुशील मीणा पुत्र हरिराम मीणा ने दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया की उसने अपनी मोटर साईकिल आरजे 07 एसक्यू 7582 कोठारी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी की थी। वापिस आकर देखा तो वो वहां नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया था। बता दें कि कोठारी हॉस्पिटल के बाहर से आये दिन दुपहिया वाहन चोरी हो रहे है, इससे पहले कई मोटरसाईकिलें यहां से चोरी हो गई। यहां चोर टकटकी लगाए बैठे है कि कब कोई को खड़ा कर जाए और जैसे ही मौता मिलता है जिसको भुनाने में ये देरी नहीं करते। मिनटों में मोटरसाईकिल को पार कर ले जाते है।

Join Whatsapp 26