
वाहन चोर आया पुलिस की गिरफ्त में,खुलेंगे कई राज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत वाहनों को चुराने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिससे दो बोलेरो कैम्पर बरामद हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि कई वाहन चोरियों के राज उससे खुलेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के नेतृत्व में सीओ नेम सिंह चौहान व प्रशिक्षु आरपीएस प्रेम कुमार के सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट पर बाप थाने से गिरफ्त में लिया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी अरविन्द सिंह के अनुसार आरोपी 25 वर्षीय पूनमचंद उर्फ प्रदीप विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक बोलेरो कैम्पर बिना नंबर की जब्त की जो नागौर के भूण्डेल से चोरी की गई। जबकि एक अन्य बोलेरो नोखा से चोरी की बरामद की गई है। इस टीम में हैड कानि जेठाराम,कानि आत्माराम व भैरादान भी शामिल रहे।


