Gold Silver

पीबीएम में हो रही गाड़ी चोरियों से मिलेगी निजात, पीबीएम प्रशासन ने उठाया कदम, देखें वीडियों…

निखिल स्वामी/राजा जोशी की ग्राउंड रिपोर्ट
बीकानेर. पीबीएम परिसर में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के लिए पीबीएम प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था करीब दो दिन पहले शुरू हुई है। अब शहरवासियों व मरीज के परिजनों को गाड़ी पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। साथ ही गाड़ियों की सुरक्षा भी होगी। इसके लिए पीबीएम प्रशासन ने पार्किंग में पूर्व में स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। वाहन पार्किंग में अब सुबह से रात तक कर्मचारी वाहनों की पार्किंग व सुरक्षा भी देखेंगे। साथ ही गाड़ी खड़ी करते समय नि:शुल्क पार्किंग की पर्ची भी मिलेंगी। पर्ची जमा होने पर गाड़ी दी जाएगी। यह व्यवस्था पीबीएम के ट्रोमा सेंटर व बच्चा हॉस्पिटल के पास पार्किंग में शुरू कर दी है। इससे पीबीएम में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगेगा। पिछले कई माह से पीबीएम की वाहन पार्किंग नि:शुल्क थी, कर्मचारी तैनात नहीं होने के कारण वाहन पार्किंगों से वाहन चोरी होने लगे। जिससे रोजाना मरीज के रिश्तेदारों आए चोरी की शिकायत थानों में दर्ज होती थी। अब वाहन पार्किंग में कर्मचारी तैनात होने से मरीज के परिजनों के वाहनों की चोरी नहीं होने व सुरक्षा होने से राहत मिली है।

Join Whatsapp 26