Gold Silver

वाहन चोरी थमने का नहीं ले रही नाम: फिर चोर ने बाइक को किया पार, सीसीटीवी कैमरे कैद हुआ चोर

वाहन चोरी थमने का नहीं ले रही नाम: फिर चोर ने बाइक को किया पार, सीसीटीवी कैमरे कैद हुआ चोर
बीकानेर। कस्बे में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वाहन चोर मौका मिलते ही दुपहिया वाहन चोरी कर ले जाते हैं। पुलिस वाहन चोरों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। नशे के आदी लोग छीना झपटी की वारदातें भी कर रहे हैं। शुक्रवार को भीड़ वाले इलाके से फिर एक बाइक चोरी हो गई है। इसमें बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसकी रिपोर्ट शनिवार को थाने में दी गई। नागौर रोड पर बस स्टैंड के पीछे रहने वाले रामकिशन पुत्र रामरख भादू ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब पौने एक बजे बाइक लेकर अपने प्रतिष्ठान चौधरी धर्मकांटा बीकानेर रोड पर गया था। वहां अपनी बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। करीब 25 मिनट बाद वापस आकर बाइक संभाली, तो गायब मिली। उसने तुरंत सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, तो उसमें एक युवक उसकी बाइक को चोरी कर ले जाता नजर आया। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भी उपलब्ध कराए गए है।

Join Whatsapp 26