Gold Silver

चोरी करने के लिये काम में ली गाड़ी,पिस्टल व नकदी बरामद

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत मुकाम स्थित जंभेश्वर भगवान के मंदिर में चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को न्यायित अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस वारदात को अंजाम में ली गई गाड़ी व पिस्टल सहित नकदी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। थानाधिाकरी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि तीनों व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान 61 हजार की नकदी, चोरी में काम ली गई गाड़ी और एक एयर पिस्टल बरामद की। इनके दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। ज्ञात रहे मुकाम स्थित गुरु जंभेश्वर मंदिर में 10 जनवरी रात को अज्ञात चोरों ने दान पात्र से करीब ढाई लाख रुपए चुरा लिए थे। इसका मुकदमा महासभा के सचिव हनुमान राम विश्नोई ने नोखा थाने में दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई जिसमें सीसी फुटेज के आधार पर चोरी करने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया। एक व्यक्ति के हाथ टूटे होने के कारण पुलिस ने उस पर छानबीन की तो वह व्यक्ति खींवसर के प्रेम नगर निवासी महेंद्र उर्फ डूंगर नायक के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम बता दिए। इसके बाद पुलिस की टीमों ने जालौर के विरावा गा ंव निवासी शंकर गिरी गोस्वामी, प्रेमनगर निवासी सुभाष उर्फ भीयाराम नायक और महेन्द्र डूंगरराम को गिरफ्तार किया। तीनों से पूछताछ करने पर उन्होंने अब तक आठ चोरियां करना कबूल किया।

Join Whatsapp 26