Gold Silver

पीबीएम अस्पताल में सुरक्षित नहीं वाहन, आये दिन हो रहे पार, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। (पत्रकार, कुशाल सिंह मेड़तिया की रिपोर्ट) पीबीएम अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने के नाते यहां मरीज व उनके परिजनों के लिए सुरक्षा नहीं के बराबर है। इलाज में देरी, लापरवाही तो यहां आम बात है। साथ ही साथ यहां चोर व जेबकतरों का भी बड़ा आतंक है। कभी किसी के जेब से पैसे पार हो रहे है तो किभी किसी का वाहन। पीबीएम प्रशासन की इस अव्यवस्था से हर व्यक्ति परेशान है, फिर भी पीबीएम प्रशासन और न ही जिला प्रशासन द्वारा सुध ली जा रही। दुपहिया वाहन चोरी होना यहां आम बात हो गया है, जबकि यहां पुलिस चौकी स्थापित है, बड़ी संख्या में गार्ड तैनात है, दिनदहाड़े पार रहे वाहनों की घटनाएं इस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। मोटरसाईकिल की ताजा घटना सामने आई है। जहां पीबीएम अस्पताल के महिला वार्ड के सामने खड़ी मोटरसाईकिल को चोर चोरी कर ले गए। इस पर सांडवा थाना क्षेत्र के गिरवरसर निवासी मुकेश ने सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकेश ने बताया कि 26 अप्रैल की रात को पीबीएम अस्पताल के महिला वार्ड के सामने मोटरसाईकिल खड़ी की थी। सुबह आकर देखा तो वहां पर मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26