[t4b-ticker]

स्कूल परिसर से संदिग्ध ऑयल से भरी गाड़ी जब्त, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर कार्रवाई

स्कूल परिसर से संदिग्ध ऑयल से भरी गाड़ी जब्त, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर कार्रवाई

बीकानेर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के सख्त एक्शन के बाद एक बार फिर स्कूल परिसर में संदिग्ध गाड़ी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। यह मामला नोखा के रासीसर गांव का है, जहां एक प्राइवेट स्कूल में नकली बायोडीजल से भरी पिकअप गाड़ी मिलने की जानकारी सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सूचना मिली थी कि नोखा क्षेत्र के रासीसर स्थित एक निजी स्कूल में बायोडीजल के नाम पर इंडस्ट्रियल ऑयल का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही मंत्री ने देर रात संभागीय आयुक्त को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

निर्देश के बाद नोखा थाना प्रभारी (एसएचओ) अरविंद भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल परिसर में एक पिकअप गाड़ी में ऑयल भरा हुआ मिला। मौके पर गाड़ी को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया।

इस मामले में ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का अधिकार डीएसओ और सीओ स्तर के अधिकारियों को होता है। इसलिए पुलिस ने इसकी जानकारी एएसपी कैलाश सिंह सांदू को दी। उनके निर्देशन में डीएसओ और सीओ की टीम मौके पर पहुंचेगी और ऑयल के सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मंत्री मीणा ने बीकानेर में नकली बायोडीजल फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की थी। अब फिर से स्कूल परिसर से संदिग्ध गाड़ी पकड़े जाने से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है।

Join Whatsapp