वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत - Khulasa Online वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत - Khulasa Online

वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में 2 सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा में चाईया के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा हादसा खोड़ा से केसरदेसर रोड पर हुआ, जहां एक ट्रैक्टर के आगे अचानक पशु आने से अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे 3 में से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चाईयां गांव के पास स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रावतसर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सतवीर मीणा (35) पुत्र पूर्णाराम मीणा निवासी मिर्जावालीमेर के रूप में हुई। सीआई नरूका ने बताया कि मृतक सतवीर भारतीय डाक विभाग में कर्मचारी के रूप में सरदारशहर (चूरू) में कार्यरत था। इस बारे में मृतक के चाचा देवीराम मीणा पुत्र मनफूल मीणा निवासी मिर्जावालीमेर ने अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।
सीआई रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि खोड़ा-केसरदेसर रोड पर एक ट्रैक्टर के आगे अचानक पशु आ गया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हो गए, जबकि 1 को मामूली चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए रावतसर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 2 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोद कुमार (29) पुत्र ओमप्रकाश छींपा निवासी खोड़ा और शंकरलाल (25) पुत्र श्रवणराम मेघवाल निवासी जैसा भट्टी थाना राजियासर, जबकि गंभीर घायल की पहचान सुभाष पुत्र निककुराम वाल्मीकि निवासी जैसा भट्टी के रूप में हुई है। सीआई ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों रायसिंह छिपा और जगदीश वाल्मीकि ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26