
गाड़ी ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर दो घायल






। खुलासा न्यूज़
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। कालू और लूणकरणसर के बीच एक्सीडेंट हुआ भारतमाला प्लांट के पास मोटरसाइकिल का गाड़ी से और गाड़ी वहां से फरार हो गए कालू टोल अधिकारी एंबुलेंस लेकर पहुंचे और घायलों को तुरंत सीएससी हॉस्पिटल लाया गया दो व्यक्ति घायल हुए हैं गंभीर रूप से टोल कर्मचारी एंबुलेंस ड्राइवर हरपुर और भीमाराम ने बताया टक्कर भयंकर थी जिस गाड़ी ने टक्कर मारी वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए हॉस्पिटल में डॉक्टर मांजू और नर्सिंग स्टाफ के। हेलमेट पहन नहीं रखा था बल्कि लटका रखा था। पूनम मुंड और हुकम सिंह निवासी उद्देश्या लूणकरणसर मौके पर रात्रि डी ओ लूणकरणसर पुलिस हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल ओम प्रकाश पहुंच गए।


