
मानसून में महंगी होगी सब्जियां नींबू के बाद अब टमाटर महंगा, 60 रुपए किलो






जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी है। एक सप्ताह पहले तक 35 रुपए किलो में बिकने वाले नींबू की कीमत 80 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं टमाटर की कीमत बढक़र 60 रुपए पर आ गई है। इसी तरह सभी सब्जियों के दामों में 30 से 50त्न तक का इजाफा हुआ है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।
मुहाना फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मानसून की दस्तक के बाद बाहरी राज्यों में सब्जियां महंगी हो गई है। वहीं राजस्थान के लोकल क्षेत्रों से भी सब्जियों की आवक कम हो गई है। यही कारण है कि पिछले 1 सब्जियों के दामों में 50त्न तक का इजाफा हुआ है। राहुल ने बताया कि प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के साथ ही सब्जियों के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं। क्योंकि तब सिर्फ बाहरी राज्यों से ही प्रदेश में सब्जियों की सप्लाई होती है।
जयपुर की लाल कोठी सब्जी मंडी के फुटकर व्यापारी राजू ने बताया कि बारिश गिरने के साथ ही सब्जियां खराब होने लगी है। प्याज के पत्ते उतर रहे हैं। जबकि आलू समेत दूसरी सब्जियां कोल्ड स्टोरेज से आ रही है। यही कारण है कि पिछले 1 सप्ताह में सब्जियों की कीमत बढऩे लगी है।
हसनपुरा सब्जी मंडी के विक्रेता श्याम लाल ने बताया कि इस बार राजस्थान में मानसून की एंट्री से पहले ही सब्जियों की कीमत बढ़ गई है। जिसकी वजह से अब तो ग्राहक भी माल नहीं खरीद रहे। ऐसे में महंगी सब्जी लाने के बावजूद बिक नहीं रही है। जिसका सीधा नुकसान हमें उठाना पड़ रहा है।
मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची प्रमिला ने बताया कि महंगाई लगातार आसमान छू रही है। रसोई गैस, पेट्रोल के बाद अब सब्जियों की कीमत ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। जिसकी वजह से दो वक्त सब्जियों के साथ खाना खा पाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार को मध्यम वर्गीय परिवार के लिए भी सोचना चाहिए। ताकि वह अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ उन्हें पौष्टिक भोजन दे सके।


