Gold Silver

बीकानेर में इस जगह सैकड़ों बीघा में गंदे पानी की सब्जियां, पूरा शहर खाने को मजबूर

बीकानेर में इस जगह सैकड़ों बीघा में गंदे पानी की सब्जियां, पूरा शहर खाने को मजबूर

बीकानेर। बल्लभ गार्डन के सैकड़ों बीघा क्षेत्र में गंदे पानी में सब्जियों की फसल लहलहा रही है। यह सब्जियां पूरा शहर खा रहा है, जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है। शहर में सीवरेज और नालों का पानी बल्लभ गार्डन में जोधपुर बाइपास के पास जमा होता है। यहां कई बीघा में यह पानी सालों से इकट्ठा है। बारिश के दिनों में पाल तोड़कर आस-पास की कॉलोनियों में चला जाता है। बाइपास पास एक हजार बीघा से अधिक क्षेत्र में कृषि भूमि पर इसी पानी से खेती हो रही है। सुदर्शनानगर से लेकर बाइपास तक पशुओं के लिए हारे चारे से लेकर गोभी, पालक, हरा धनिया आदि कई तरह की हरी सब्जियां बोई जाती हैं। रोज सुबह यह सब्जियां गाड़ियों में लाद कर कोटगेट और पूगल रोड सब्जी मंडी ले जाकर बेची जाती हैं।

इन खेतों के बीच बिहार और बंगाल से आए श्रमिकों की पूरी बस्ती बसी हुई है। नगर निगम ने पहले भी इन सब्जियों पर जेसीबी चलाई थी, लेकिन अब फिर से सब्जियों की फसल लहलहा रही है। बाकायदा सीवर लाइन से पाइप लगाकर मोटर के जरिए पानी लिया जाता है। जानकारी के अनुसार यह खेत शहर के ही कुछ प्रभावशाली लोगों के हैं, जिन्होंने इन बाहरी श्रमिकों को ही ठेके पर दे रखे हैं। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा और अधीक्षण अभियंता ललित ओझा ने हाल ही में पूरे क्षेत्र का जायजा लिया है।

Join Whatsapp 26