सब्जियां सस्ती हुईं, लेकिन खाने का तेल अब भी महंगा

सब्जियां सस्ती हुईं, लेकिन खाने का तेल अब भी महंगा

सरकार ने खुदरा महंगाई दर के अगस्त के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अगस्त में खुदरा महंगाई दर 5.30% रही, जो कि जुलाई में 5.59% पर थी। यह पिछले 4 महीने में सबसे कम है। एक साल पहले अगस्त 2020 में खुदरा महंगाई दर 6.69% थी।

रिजर्व बैंक ने इस फाइनेंशियल ईयर में महंगाई दर 5.70% रहने का अनुमान लगाया है। जानकारों के मुताबिक, क्रूड ऑयल की मांग कमजोर रहने और खाने-पीने के सामान के दाम काबू में रहने से महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ेगी।

सालाना और मासिक आधार पर महंगाई में कमी
अगस्त 2021 में ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई दर 5.28% रही, जो शहरी क्षेत्र की महंगाई दर 5.32% के मुकाबले कम है। खाने-पीने के सामान की महंगाई की बात करें तो अगस्त 2021 में यह 3.11% रही, जो कि अगस्त 2020 में 9.05% थी। अगस्त 2021 में ग्रामीण क्षेत्र में खाने-पीने के सामान की महंगाई दर 3.08%, जबकि वहीं शहरी क्षेत्र में 3.28% रही।

खरीफ फसल की कटाई के समय घट सकती है महंगाई
महंगाई आगे भी काबू में रहे, इसके लिए मॉनसून सीजन में अच्छी बारिश होना जरूरी है। हालांकि इस मोर्चे पर अब तक खास अच्छे संकेत नहीं मिले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अनुमान है कि महंगाई दूसरी तिमाही तक ही कम हो पाएगी, जब खरीफ फसल की कटाई का सीजन आएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |