
गंदे नाले के पानी में उगाई जा रही है सब्जियां, कही कर दे ना सेहत खराब






बीकानेर। पिछले काफी समय से शहर में बिकने वाली सब्जियां शहर के आस पास एकत्रित गंदे पानी में उगने वाली आ रही है। जिसके सेवन से आमजन सहित पशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है, परंतु स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय प्रशासन मौन धारण किये बैठा है। इसी समस्या से परेशान सुदर्शना कॉलोनी के वाशिंदों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सुदर्शना कॉलोनी के बी-5 सेक्टर में खाली पड़ी जगह पर प्लॉट मालिक द्वारा गंद नाले एवं सेक्टर बी-4 की सीवर लाइन के चेम्बर से गंदे पानी का प्रयोग कर गायों के लिए चारा व सब्जियां उगाई जा रही है। जिससे आसपास के निवासियों का जीवन मुश्किल में पड़ गया है। गंदे नाले के पानी से उगाई जाने वाली सब्जियों से आमजन के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में सुदर्शना नगर विकास समिति अध्यक्ष संजय भाटी, सचिव विपिन गौड़, कोषाध्यक्ष सुब्रत पाण्डेय, सुमेश शर्मा, रणजीत सिंह, राकेश शर्मा आदि शामिल थे।


