[t4b-ticker]

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे का निधन निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे का निधन निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

खुलासा न्यूज़। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अग्निवेश वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई। अनिल अग्रवाल ने बुधवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने बेटे के निधन की दर्द भरी जानकारी साझा की। उन्होंने इस दिन को अपने जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताते हुए लिखा कि वह अपने बेटे से किए गए वादे को निभाते हुए अपनी कमाई का 75% समाज को लौटाएंगे।
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत चौंकाने वाला और दुखदायी है। इस हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि में आपके गहन शोक की गहराई स्पष्ट झलक रही है। प्रार्थना है कि आप और आपका परिवार निरंतर शक्ति एवं साहस प्राप्त करें। ओम शांति।” अग्निवेश के निधन से न सिर्फ वेदांता समूह में शोक की लहर है, बल्कि उद्योग जगत में भी गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है।

Join Whatsapp