VDO प्री-परीक्षा; मैथ के सवालों ने उड़ाए होश - Khulasa Online VDO प्री-परीक्षा; मैथ के सवालों ने उड़ाए होश - Khulasa Online

VDO प्री-परीक्षा; मैथ के सवालों ने उड़ाए होश

VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी प्री-परीक्षा का पहला चरण पहले फेज में गणित के सवालों ने ज्यादातर कैंडिडेट्स के होश उड़ा दिए। कैंडिडेट्स के मुताबिक उनसे एग्जाम में एडवांस मैथेमैटिक्स के टफ सवाल पूछे गए, जबकि सामान्य गणित के सवाल आने चाहिए। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सिलेबस में भी केवल गणित लिखा था और हाई लेवल के टफ सवाल पेपर में डाल दिए। ट्रिग्नोमेट्री के कई सवालों ने कैंडिडेट्स को पूरी तरह कन्फ्यूज कर दिया। एग्जाम देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले स्टूडेंट्स गणित के ऐसे सवालों को 12वीं मैथ्स और इंजीनियरिंग लेवल के बता रहे हैं।

12वीं या इंजीनियरिंग लेवल के गणित के सवाल
पहले फेज का एग्जाम देकर आए कैंडिडेट्स से बातचीत की। स्टूडेट्स के मुताबिक गणित के सवाल इतने हाई लेवल के रहे कि जिन टॉपिक्स से सवाल आए, उनका अंदाजा भी नहीं था। सीकर से परीक्षा देने जयपुर के मानसरोवर के लॉरेंस पब्लिक स्कूल सेंटर पर पहुंचे मुकेश कुमार रैबारी ने दावा किया कि गणित के सवालों का लेवल इतना हार्ड रहा कि आट्‌र्स के स्टूडेंट्स इन्हें सॉल्व नहीं कर सकता। परीक्षा में इंजीनियरिंग लेवल के सवाल पूछे गए हैं। क्योंकि नैगेटिव मार्किंग नहीं थी, इसलिए सभी स्टूडेंट्स ने तुक्के मारे हैं। उन्होंने मांग रखी है कि कर्मचारी चयन बोर्ड को गणित के ऐसे सवालों के लिए बोनस मार्क्स देने चाहिए। वरना केवल मैथ्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स को ही ऐसे सवालों से फायदा मिलेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26