
साबरमती जेल से की जोधपुर कोर्ट में वीसी : गैंगस्टर लॉरेंस बोला-मैं जेल से फायरिंग कैसे करवा सकता हूं, पुलिस मेरे भाई को भी फंसा रही है






खुलासा न्यूज नेटवर्क। गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जोधपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के सामने VC के जरिए पेशी हुई। जज ने जोधपुर के जैन ट्रेवल्स के मालिक को धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई के बयान लिए। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के सामने लॉरेंस ने कहा कि पुलिस उसे झूठा फंसा रही है। वह जेल में था और ऐसी स्थिति में फायरिंग नहीं कर सकता। वहीं शूटर्स को रुपए देने के सवाल पर लॉरेंस ने कहा- वह जेल में बंद था, बैंक नहीं जा सकता। लॉरेंस ने यह भी कहा कि पुलिस उसके भाई अनमोल को भी फंसा रही है।
लॉरेंस के वकील संजय बिश्नोई ने बताया- 4 मार्च 2017 में जैन ट्रैवल्स के मालिक पर जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने के आरोप को लेकर बयान हुए। वकील ने कहा- जज हर्षित हाड़ा की कोर्ट में के बयान लिए गए। कोर्ट ने लॉरेंस से 50 सवाल किए थे। इसमें से 4 से 5 सवालों के जवाब लॉरेंस ने दिए। जबकि बाकी सवालों के जवाब वकील संजय बिश्नोई और सुनील चारण ने दिए।
वकील संजय बिश्नोई ने बताया कि लॉरेंस ने कोर्ट में कहा कि पुलिस उसे झूठे केस में फंसा रही है। लॉरेंस ने बताया है कि जब उसने पुलिस की बात कबूल नहीं की तो उसके भाई अनमोल को भी इस मामले में झूठा फंसा दिया।


