जूनागढ़ के आगे गरजी वसुंधरा राजे, गहलोत सरकार पर किया हमला, सुरसागर का भी किया जिक्र

जूनागढ़ के आगे गरजी वसुंधरा राजे, गहलोत सरकार पर किया हमला, सुरसागर का भी किया जिक्र

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बीकानेर दौरे पर है।राजे ने देव दर्शन यात्रा के जरिए खुद का शक्ति प्रदर्शन भी दर्शाया है। शाम होते-होते वसुंधरा की यह यात्रा जुनागढ़ स्थित गढ़ गणेश जी पहुंची। जहां पर राजे ने विधि विधान से महाराज गजराज की पुजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद राजे ने जुनागढ़ के सामने अभिनंदन समारोह में शिरकत की। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने राजे का स्वागत किया। इस दौरान राजे ने प्रदेश की सरकार पर सीधा हमला किया और कहा कि हमने जहां राजस्थान को गढढ़े से निकालकर विकासशील प्रदेश बनाने का खाका खींचा था।

उसको वर्तमान सरकार पुन: फिर से गढ्ढे में धकेल चुकी है। राजे ने सीएम की कुर्सी को लेकर मचे बवाल पर भी अपने अंदाज में कटाक्ष किया। राजे ने कहा कि प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर एक व्यक्ति कुर्सी को छोड़ना नहीं चाहता हैं वहीं दूसरी और एक व्यक्ति किसी भी हालात में इस कुर्सी पर बैठना चाहता है।

राजे ने अपने सम्बोधन के दौरान सुरसागर का भी जिक्र किया। राजे ने कहा कि हमारी सरकार के समय यह पिकनिक स्पॉट की तरह था लेकिन इसके हाल आज क्या है। आप सब देख रहें है। इस दौरान राजे के साथ पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी साथ दिखें। राजे का अभिनंदन समारोह में अनेकानेक जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |