
वसुंधराराजे सिंधिया का दौर हुआ खत्म, खींवसर सीट पर RLP का होगा उम्मीदवार, आधिकारिक ऐलान




खुलासा न्यूज़, खींवसर । खींवसर और मंडावा सीट पर बनी आरएलपी-बीजेपी की बात… उपचुनाव के लिए मिलकर लड़ने का औपचारिक ऐलान… खींवसर सीट पर RLP लड़ेगी चुनाव… तो मंडावा सीट पर बीजेपी का होगा प्रत्याशी..#BJP4Rajasthan प्रदेशाध्यक्ष #SatishPoonia और सांसद #HanumanBeniwal ने संयुक्त प्रेसवार्ता में किया औपचारिक एलान। प्रेसवार्ता में गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि – ” खींवसर और मंडावा में कोई कठिन नहीं है बीजेपी के लिए, बीजेपी और आरएलपी की गाड़ी दौड़ेगी तेज रफ्तार से”। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि – ” मंत्री बनाने के लिए नहीं हुआ था एनडीए से गठबंधन। केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही हुआ था गठबंधन”। इस ऐलान से साफ हो गया है कि अब मंडावा में RLP अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी।



