Gold Silver

वसुंधरा राजे बोलीं- मेरे खिलाफ कितनी भी साजिश रच लें, हर साजिश होगी नाकाम

खुलासा न्यूज। राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सचिन पायलट द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजे ने भगवान को याद करते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी दुष्प्रचार करें। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचलें। लेकिन समय आने पर उनकी हर साजिश नाकाम हो जाएगी। इस दौरान राजे ने हनुमान चालीसा की चौपाई को दोहराते हुए कहा कि सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। दरअसल, डूंगरपुर के आसपुर में विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए आज वसुंधरा राजे आसपुर पहुंची थी। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजे ने कहा कि ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं। वैसे भी जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सकेजो जग बैरी होय। इस दौरान राजे ने भगवान कर जिक्र करते हुए कहा कि भगवान ने कहा है कि हर विकट परिस्थिति में चट्टान की तरह डटे रहो। क्योंकि कई अपने पराए हो सकते हैं। लेकिन अगर आप ईश्वर में आस्था और खुद में लडऩे की क्षमता रखते हो तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। दरअसल, डूंगरपुर के आसपुर में विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए आज वसुंधरा राजे आसपुर पहुंची थी। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजे ने कहा कि ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं। वैसे भी जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सकेजो जग बैरी होय।

Join Whatsapp 26