वसुंधरा राजे ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

वसुंधरा राजे ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

वसुंधरा राजे ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

खुलासा न्यूज़। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार सुबह जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। यह बैठक लाल सागर स्थित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई, जहां भागवत ठहरे हुए हैं। दोनों के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

हालांकि मुलाकात का विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें राजस्थान भाजपा संगठन में बदलाव और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर चर्चा हुई।

RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक
भागवत 1 सितंबर से 10 सितंबर तक जोधपुर प्रवास पर हैं। यहां वे 5 से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाली RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में संघ परिवार के 32 संगठनों के शीर्ष नेता और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। मंगलवार को संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी जोधपुर पहुंच चुके हैं।

वसुंधरा की सक्रियता और बयान
राजे सोमवार को जोधपुर पहुंची थीं और मंगलवार को जैसलमेर के मोहनगढ़ में कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने गईं। उनकी भागवत से मुलाकात के बाद सियासी अटकलें और तेज हो गई हैं।

हाल ही में दिल्ली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। वहीं धौलपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था –
“वनवास सभी के जीवन में कभी न कभी आता है, लेकिन यह भी सच है कि वनवास आता है तो जाता भी है।”

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |